राष्ट्रीय

जी-20 डेलीगेट्स का महर्षि महेश योगी साधना केंद्र में आध्यात्मिक अनुभव

G20 डेलिगेट्स ने लिया योगा और मेडिटेशन का नैसर्गिक अनुभव

  • G20 डेलिगेट्स ने लिया योगा और मेडिटेशन का नैसर्गिक अनुभव
  • चौरासी कुटिया महेश योगी साधना केंद्र में आध्यात्मिकता में लीन हुए विदेशी मेहमान
  • प्राकृतिक शैली में निर्मित चौरासी कुटिया रही आकर्षण का मुख्य केंद्र
  • फोटो गैलरी अवलोकन के दौरान महर्षि महेश योगी और उनसे जुड़े प्रसंगों को जानने को उत्सुक दिखे विदेशी मेहमान
  • विश्व प्रसिद्ध रॉक बैंड बीटल्स का भी आनंद लिया

Infrastructure working group : नरेंद्र नगर में आयोजित जी-20 के इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में सम्मिलित होने आए विदेशी डेलिगेट्स ने बैठक के अंतिम दिन बुधवार को ऋषिकेश स्थित महर्षि महेश योगी साधना केंद्र चौरासी कुटिया में पहुंचकर योगा, मेडिटेशन और आध्यात्मिकता का नैसर्गिक अनुभव लिया गया।

Infrastructure working group Infrastructure working group

विदेशी मेहमानों द्वारा इस दौरान प्राकृतिक शैली में निर्मित कुटिया, मेडिटेशन केव, फोटो गैलरी, महर्षि योगी से संबंधित पोस्ट ऑफिस, किचन और योगी ध्यान विद्यापीठ आदि का अवलोकन किया गया। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने योगा और मैडिटेशन भी किया। जी-20 के डेलिगेट्स महर्षि योगी से जुड़े प्रसंगों तथा स्मृतियों को जानने तथा समझने के लिए अत्यधिक उत्सुक दिखे। विदेशी मेहमान जिज्ञासावश सेल्फी भी लेते रहे। इस दौरान जी-20 के डेलीगेट्स ने ऋषिकेश के विश्व प्रसिद्ध रॉक बैंड का भी आनंद लिय। विदेशी मेहमान महर्षि महेश योगी के ट्रेसडेंशियल मेडिटेशन इस दुनिया से परे दिव्य संसार का अनुभव के अनुभव से बहुत आनंदित दिखे।

Infrastructure working group

यहाँ पढ़े : ऋषिकेश G_20 के मेहमानों का आध्यात्मिक सफर

ट्रेसडेंशियल मेडिटेशन का अर्थ है ( इस दुनिया से परे दिव्य संसार का अनुभव ध्यान की वह क्रिया जिसमें आंख मूंदकर विश्राम की अवस्था में बैठकर 15 से 20 मिनट तक दो बार ध्यान किया जाता है।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे तथा जिला प्रशासन और उपस्थित लोगों द्वारा विदेशी मेहमानों का भारतीय संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाज के साथ गर्मजोशी से शंख ध्वनि के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में सामान्य जनमानस भी उपस्थित थे।

Infrastructure working group


यहाँ पढ़े :  उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आधारभूत ढांचे के विकास पर दिया महत्वपूर्ण ध्यान

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button