उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ
Trending

Holi: लखनऊ में होली पर यात्रियों की होगी मौज! रोडवेज की खास सुविधाएं

चलते-फिरते पूछताछ केंद्र, डग्गामारों पर सख्ती और ऑनलाइन बुकिंग में धमाल!

Holi: लखनऊ, वासियों के लिए खुशखबरी! होली पर अपने घर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने जा रहा है रोडवेज. लखनऊ में बस अड्डों पर हो रही अव्यवस्था और यात्री परेशानी को दूर करने के लिए रोडवेज ने कई खास इंतजाम किए हैं. आइये जानते हैं इस होली (Holi) में रोडवेज की तरफ से आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं.

हर बस अड्डे पर “मे आई हेल्प यू” वाले कर्मचारी

अब लखनऊ के किसी भी बस अड्डे पर आपको पूछताछ के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. रोडवेज हर बस अड्डे पर शिफ्टवार कर्मचारियों की तैनाती कर रहा है. इन कर्मचारियों की वर्दी पर परिवहन निगम का लोगो और “मे आई हेल्प यू” लिखा होगा. ये कर्मचारी चलते-फिरते पूछताछ केंद्र की तरह काम करेंगे. यानी आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो ये कर्मचारी आपकी रास्ता बताएंगे, टिकट लेने में मदद करेंगे, या फिर कोई परेशानी हो तो उसे भी दूर करेंगे.

यह भी पढ़े: IMD ALERT: इस हफ्ते कैसा रहेगा भारत का मौसम? जानिए किस राज्य में बारिश, ओले और बर्फबारी का अलर्ट!

और तो और, अगर कोई यात्री परेशान दिखाई दे, तो भी ये कर्मचारी खुद उनके पास जाकर समस्या पूछेंगे और उसका समाधान निकालने में मदद करेंगे. ये विशेष सुविधा होली से एक दिन पहले से शुरू होकर, होली (Holi) के एक दिन बाद तक उपलब्ध रहेगी.

डग्गामार वाहनों की लगाम! रोडवेज का सख्त एक्शन

रोडवेज इस बार डग्गामार वाहनों पर भी सख्ती से निपटने वाला है. बस अड्डों के बाहर सवारियां भरने वाले डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. ये कर्मचारी बस अड्डों के बाहर निगरानी करेंगे, और किसी भी डग्गामार वाहन को देखते ही फौरन प्रवर्तन टीम और पुलिस को सूचना दे देंगे. इससे यात्रियों को असुरक्षित यात्रा करने से बचाया जा सकेगा.

यह भी पढ़े: लखनऊ समेत पूरे देश में खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध, जानें आपके सवालों के जवाब

ऑनलाइन बुकिंग में एसी बसों पर धमाल! जल्दी करें न छूट जाएं सीटें!

अगर आप होली पर आरामदायक सफर का प्लान बना रहे हैं, तो देर ना करें. रोडवेज की एसी बसों में ऑनलाइन बुकिंग तेजी से हो रही है. 21 मार्च की तो 40% से ज्यादा सीटें भर चुकी हैं, वहीं 22 मार्च को ये आंकड़ा 50% के पार पहुंच चुका है. अभी तक जनरथ एसी बसों में सबसे ज्यादा बुकिंग हो रही है. अगर आप वॉल्वो बस में सफर करना चाहते हैं, तो अभी वहां सीटें उपलब्ध हैं. लिहाजा जल्दी करें और अपनी सीटें पक्का कर लें.

इन बस अड्डों से चलेंगी अतिरिक्त बसें

होली के दौरान लखनऊ में यात्रियों की संख्या बढ़ने का अंदाजा लगाते हुए, रोडवेज चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस अड्डों से अतिरिक्त बसें चलाने की भी तैयारी कर रहा है. इससे यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

तो देर किस बात की! इस होली अपने घर आने-जाने के लिए रोडवेज की इन खास सुविधाओं का लाभ उठाएं और आरामदायक यात्रा का मजा लें!


यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में फिर बदला मौसम! आज और कल बारिश के आसार, होली पर पड़ेगी भीषण गर्मी!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button