ब्रेकिंग न्यूजराष्ट्रीय

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 18वीं बोर्ड बैठक

दिल्ली को मिलेगा हवाई यातायात में राहत, तेजी से बन रहा ज़ेवर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

Noida International Airport: लखनऊ: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 18वीं बोर्ड बैठक आज मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य फोकस नोएडा के जेवर में बन रहे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास की समीक्षा पर था।

मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में ज़ोर देकर कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की हर क्षेत्र में लगातार निगरानी की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर, निर्धारित मानकों और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि डेवलपर ज़्यूरिख एयरपोर्ट की एसपीवी, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, डेवलपमेंट प्लान के अनुरूप एयरपोर्ट के निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ा रही है। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी), रनवे और अन्य संरचनाओं के निर्माण का ज़िम्मा सौंपा गया है। बैठक में एयरपोर्ट के विकास का समयबद्ध कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री अनिल कुमार सागर, निदेशक नागरिक उड्डयन श्री कुमार हर्ष, सचिव वित्त श्री अम्मार रिज़वी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीईओ ग्रेटर नोएडा श्री एनजी रवि कुमार, सीईओ नोएडा श्री लोकेश एम, नायल के नोडल ऑफ़िसर श्री शैलेंद्र भाटिया भी उपस्थित थे।

जेवर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के पूरा होने से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हवाई यातायात के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी, साथ ही उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। यह एयरपोर्ट देश के सबसे आधुनिक हवाई अड्डों में से एक होगा और यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा।

Noida International Airport


यहाँ पढ़े : Ram Katha: राम राज बैठे त्रैलोका, हर्षित भए गए सब सोका

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button