उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की कौशांबी यात्रा: केंद्र सरकार की योजनाओं पर समीक्षा और नए दिशा-निर्देश

योजनाओं की नजर में: जननी सुरक्षा से लेकर ग्राम सड़क योजना तक, राज्यपाल की कौशांबी में सकारात्मक मुलाकात

Anandiben Patel: कौशांबी, 22 दिसंबर: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को कौशांबी में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उदयन सभागार में श्रीमती पटेल ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि शत-प्रतिशत प्रसव अस्पतालों में हों, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि तीन वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकें बच्चे ऑगनबाड़ी केन्द्र में आयें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाय।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा के दौरान आवेदन लम्बित होने की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि कोई भी आवेदन लम्बित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभान्वित व्यक्तियों की सक्सेज स्टोरी बनायी जाय। अमृत सरोवरों में बोटिंग(नौका संचालन) आदि कार्य किये जाय। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड देने की कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाय, जिससे समूहों को कोई भी कार्य करने में परेशानी न हो सके।

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जाय। ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गाँवों के पात्र सभी व्यक्तियों का पंजीकरण कराकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।

उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के लम्बित आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय।

Anandiben Patel


Related Articles

Back to top button