उत्तर प्रदेश

एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस भारत नेपाल सीमा पर लगातार कर रही गश्त

एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस भारत नेपाल सीमा पर लगातार कर रही गश्त

SSB: बहराइच। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी के जवान कड़ी चौकसी बरत रहे हैं। नेपाल सीमा के रास्ते घुसपैठिए भारत में प्रवेश न कर सके। इसके लिए सीमावर्ती ग्रामीण को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सीमा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से भी अपील की गई है कि वह ग्रामीण ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक करें। यह भी अपील की गई है कि संदिग्घ लोगों की जानकारी मिलने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस और एसएसबी के जवानों को दें। उनकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन पर रूपईडीहा पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा क्षेत्र में लगातार ग्रस्त कर रहे हैं। रुपईडीहा पुलिस की कमान प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने संभाली है वही एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट दिलीप कुमार के निर्देशन में वाहिनी के अधीन सभी सीमा चौकियों में लगातार सहयोगी संस्थाओं के साथ संयुक्त रूप से भारत नेपाल सीमा पर गश्त की जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्षेत्र के गाँवों में जाकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के साथ सभाओं का आयोजन किया जा रहा हैं।

जिसके माध्यम से ग्रामीणों को सीमा पार से होने वाले अपराधो एवं अबैध आवाजाही के बारे में जागरूक करते हुए सीमावर्ती जनता से अपील की गई। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लोगों से अपील करते हुए प्रदान की गई टोल फ्री नंबर 1903 पर भारत नेपाल सीमा पर किसी अवैध कार्यवाही अथवा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगो की सूचना राष्ट्रहित में दे कर राष्ट्र सेवा करने की बात कही गई है। सूचनाकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा। राष्ट्र सेवा में आपके द्वारा किए गए सराहनीय योगदान में सशस्त्र सीमा बल सदैव आपके साथ हैं।

42वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन के द्वारा बताया गया है कि हमारे जवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को लेकर सीमा पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं। तथा भारत नेपाल सीमा पर 24 घंटे सीमा पर चौकसी बरती जा रही है। कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले चौक चौराहा बाजार रेलवे स्टेशन इत्यादि हर जगहो पर मुस्तैदी के साथ सघन अभियान जारी हैं।

SSB


यहाँ पढ़े : टिकटों पर श्री राम जन्मभूमि और प्रभु राम के प्रति वैश्विक भक्ति का उत्सव

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button