उत्तर प्रदेश

Swachhata Abhiyan: डीएम मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट परिसर से किया विशेष सफाई अभियान का शुभारम्भ

जिले में 14 से 21 जनवरी तक संचालित होगा विशेष सफाई अभियान

Swachhata Abhiyan: बहराइच। अयोध्या में प्रस्तावित भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा सम्बन्धी आयोजन के दृष्टिगत मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर नगरों एवं ग्रामों तथा सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर 14 से 21 जनवरी 2024 तक विशेष सफाई अभियान संचालित किया जायेगा।

जिलाधिकारी मोनिका रानी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट के पटल सहायकों व अन्य द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान संचालित कर जिले में विशेष सफाई अभियान का श्रीगणेश किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद के सभी 1041 ग्राम पंचायतों में 14 से 21 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विशेष सफाई अभियान के लिए ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि विशेष सफाई अभियान को सफल बनाये जाने में सहयोग प्रदान करें।

Swachhata Abhiyan,Swachhata Abhiyan


यहाँ पढ़े : रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगी रंजीता,मिला निमन्त्रण

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button