उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज

Indian Rail: गर्मी की छुट्टियों में सफर आसान! रेलवे चलाएगा 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

Indian Rail: अच्छी खबर! गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन की टिकटें ना मिलने की समस्या से रेलवे ने आपको राहत दिलाई है. रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें देश के विभिन्न शहरों को जोड़ेंगी, जिससे आप आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

कौन से रूट पर चलेंगी ट्रेनें?

  • अहमदाबाद-गोरखपुर (एक जोड़ी)
  • सीएसटीएम-गोरखपुर जंक्शन (साप्ताहिक)
  • सीएसटीएम-गोरखपुर (साप्ताहिक)
  • पुणे जंक्शन-गोरखपुर (समर स्पेशल)
  • सियालदह-लखनऊ (साप्ताहिक समर स्पेशल)

ट्रेनों की जानकारी कैसे करें प्राप्त?

  • इन ट्रेनों की संख्या, समय सारणी और किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी, इसकी जानकारी आप भारतीय रेलवे की एनटीईएस वेबसाइट: https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/ पर देख सकते हैं.
  • टिकट बुकिंग आप IRCTC की वेबसाइट या RailYatri ऐप के जरिए कर सकते हैं.\

यह भी पढ़े: भाजपा को धूल चटाने में जुटी सपा-बसपा

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं:

  • इन ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी दोनों तरह की डिब्बे होंगी.
  • ट्रेनों में यात्रा के दौरान भोजन और पानी की भी व्यवस्था रहेगी.
  • आपकी सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौजूद रहेंगे.

कब से कब तक चलेंगी ये ट्रेनें?

  • ये ट्रेनें 20 अप्रैल से 18 मई 2024 तक चलाई जाएंगी.
  • रेलवे जरूरत के अनुसार इन ट्रेनों की संख्या को कम या ज्यादा भी कर सकता है.

तो देर किस बात की, पैकिंग शुरू करें और गर्मी की छुट्टियों का मज़ा इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करके दोगुना कर लें!

Indian Rail


यह भी पढ़े: बहुजनों को अखर रही है ‘बहनजी’ की चुप्पी!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button