उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

लखनऊ में शराब की दुकानों में बदलाव: महिलाएं संभालेंगी बागडोर, बढ़ेगी पारदर्शिता

लखनऊ में शराब कारोबार में महिलाओं की भागीदारी बढ़कर 35%, एक तिहाई से अधिक दुकानें महिलाओं को संचालित करने का लक्ष्य

liquor: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शराब के कारोबार में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आने वाले वित्तीय वर्ष से लखनऊ की एक तिहाई से अधिक शराब की दुकानें महिलाएं चलाएंगी। इससे न सिर्फ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि शराब कारोबार में भी पारदर्शिता आएगी।

अब महिलाओं के हाथों में होगी शराब की दुकानों की कमान

लखनऊ में कुल 1046 शराब की दुकानों में से 370 दुकानें महिला उद्यमियों को आवंटित की गई हैं। 1 अप्रैल से लागू होने वाले इस बदलाव के तहत महिलाएं शराब कारोबार का एक तिहाई से अधिक हिस्सा संभालेंगी। पिछले साल के मुकाबले महिलाओं की भागीदारी में 7 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

कौन सी दुकानों में दिखेगी महिलाओं की दखल?

जानकारी के अनुसार, महिलाओं को आवंटित की गई ज्यादातर दुकानें IMFL (इंडियन मेड फॉरेन लिक्वर) की हैं, जहां व्हिस्की, वोदका, रम, जिन और वाइन जैसी विदेशी शराब बिकती है। इसके बाद बीयर की दुकानों में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिलेगी।

महिलाएं हैं तैयार चुनौती से निपटने के लिए

हजरतगंज की एक लाइसेंस प्राप्त बीयर दुकान की मालिक सुशीला जयसवाल का कहना है कि दुकानों का प्रबंधन टेक्नोलॉजी की मदद से आसान हो गया है। सीसीटीवी कैमरों और साउंड सिस्टम जैसी सुविधाओं से दुकानों पर नजर रखी जा सकेगी।

जल्द ही आवंटित होंगी बाकी बची दुकानें

लखनऊ में फिलहाल सिर्फ पांच देशी शराब की दुकानें और दो मॉडल शॉप ही बची हैं, जिन्हें जल्द ही नीलामी के लिए रखा जाएगा।

liquor


यह भी पढ़े: उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय) की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button