उत्तर प्रदेश

एसएसबी ने अवैध कपडो के साथ एक को किया गिरफ्तार

सीमा पर भारत-नेपाल रुख से हुए सामान के साथ गिरफ्तारी का दृश्य

SSB: रुपईडीहा,बहराइच। एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट दिलीप कुमार के निर्देशन में सीमा चौकी शिवपुरा के निरीक्षक सामान्य कुमार ऋतूराज के नेत्रित्व में नाका पार्टी को कार्यक्षेत्र में तैनात किया गया था। नाका के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 654/1 से करीब 120 मीटर भारत की ओर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। तब नाका कमांडर ने नाका पार्टी को नजदीक चलने हेतु आदेशित किया। नजदीक जाकर देखा गया कि भारत से नेपाल जाने वाले व्यक्ति साईकिल और मोटर साईकिल पर बोरी लादकर भारत से नेपाल की ओर जा रहे हैं। नाका पार्टी ने उनको रुकने के लिए कहा तो वो लोग अपना सामान और साईकिल तथा मोटर साईकिल छोड़कर भागने लगे। तब नाका पार्टी ने उनका पीछा किया तो एक व्यक्ति को ही पकड़ने में सफल रहे।

बाकी व्यक्ति घना कोहरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भाग गए। पकड़े गए व्यक्ति से नाम व पता पूछा गया। पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम व पता जुबेरे उम्र 24 वर्ष पिता ईब्राहीम निवासी रुपईडीहा जनपद बहराइच का निवासी हैं। अभियुक्त के द्वारा बताया गया की यह सामान नेपाल में किसी अंजान व्यक्ति को देना हैं। बरामद सामान को चेक किया गया। जिसमे लेडिज सूट 454 नग मोबाइल कवर 2030 नग,हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल एक तथा चार नग साईकिल बरामद किया गया।पकड़े गए अभियुक्त तथा बरामद सामान को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवा अधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान मुख्य सहायक अरदली सुभाष कुमार, सहायक अरदली मुकेश कुमार,सहायक अरदली शंकर लाल यादव,सहायक अरदली,दिनेश कुमार,सहायक चालक पप्पू राम मुख्य रूप से सामिल रहे।

SSB


यहाँ पढ़े : सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button