उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज

वाराणसी में होगा बनारसी साड़ी और शिल्प कला का महाकुंभ!

"धरोहर काशी की-बुनकर समुदाय की गाथा" कार्यक्रम 13 अप्रैल से

Varanasi: वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13 और 14 अप्रैल को एक भव्य कार्यक्रम “धरोहर काशी की-बुनकर समुदाय की गाथा” का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में काशी की शानदार शिल्पकला, खासतौर से बनारसी साड़ी की सदियों पुरानी विरासत को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल होंगे विदेशी मेहमान और बॉलीवुड हस्तियां

कार्यक्रम की खास बात ये है कि इसमें 20 से अधिक देशों के राजदूत शामिल होंगे। ये राजदूत काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध घाटों की सैर और गंगा आरती का आनंद लेंगे। कार्यक्रम में फैशन का जलवा भी देखने को मिलेगा। मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा नमो घाट पर एक फैशन शो आयोजित किया जाएगा। इस शो में बॉलीवुड के चमकते सितारे कृति सेनन और रणवीर सिंह शोस्टॉपर होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता रवि किशन अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे।

हस्तशिल्प प्रदर्शनी का भी होगा आयोजन

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनारसी साड़ी और काशी के अन्य हस्तशिल्पों की प्रदर्शनी होगी। इस प्रदर्शनी में काशी के बुनकर समुदाय अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे। ये प्रदर्शनी 14 अप्रैल को आम जनता के लिए भी खुली रहेगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य

“धरोहर काशी की-बुनकर समुदाय की गाथा” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बनारस हैंडलूम की विरासत को आगे बढ़ाना और “वोकल फॉर लोकल” की पहल को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम काशी की शिल्पकला और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है। साथ ही ये कार्यक्रम बनारसी साड़ी के बुनकरों को अपने हुनर को दुनिया के सामने लाने और अपनी आजीविका के साधनों को विस्तार करने का सुनहरा मौका प्रदान करेगा।

Varanasi


यह भी पढ़े: BSP: आकाश आनंद की आक्रामक प्रचार शैली से बहुजनों का बढ़ा जोश

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button