उत्तर प्रदेशलखनऊ

Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिर बदला मौसम! आज और कल बारिश के आसार, होली पर पड़ेगी भीषण गर्मी!

बारिश के बाद होली पर तेज धूप! जानें कैसा रहेगा यूपी का मौसम

Weather Update: लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेता हुआ नजर आ रहा है. लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार (19 मार्च) और कल बुधवार (20 मार्च) को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

पूर्वी और पश्चिमी जिलों में बारिश का अलर्ट!

मौसम विभाग ने बताया है कि खासतौर पर वाराणसी, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया, चुर्क, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, अयोध्या, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर जैसे जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़े: लखनऊ समेत पूरे देश में खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध, जानें आपके सवालों के जवाब

21 मार्च से मौसम साफ, पर बढ़ेगा तापमान!

मौसम विभाग का कहना है कि 21 मार्च से मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. हालांकि, इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. होली के दिन प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: IMD ALERT: इस हफ्ते कैसा रहेगा भारत का मौसम? जानिए किस राज्य में बारिश, ओले और बर्फबारी का अलर्ट!

आज लखनऊ का तापमान कैसा रहेगा?

लखनऊ मौसम विभाग ने बताया है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Weather Update


यह भी पढ़े: अजमेर में बड़ा हादसा: साबरमती-आगरा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button